ETV Bharat / state

दुमकाः अवैध शराब से भरी गाड़ी जब्त, तस्कर हुआ फरार

दुमका पुलिस(Dumka Police) ने शराब से भरी बोलेरो गाड़ी जब्त किया गया है. हालांकि, तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ है. एसडीपीओ नुर मुस्तफा (SDPO Noor Mustafa) ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

Liquor seized in Dumka
अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी किया गया जब्त
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 2:16 PM IST

दुमकाः नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रसिकपुर-तेलीपाड़ा इलाके में शराब की खेप आ रही है. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में पुलिस ने रसिकपुर- तेलीपाड़ा इलाके में सड़क किनारे खड़े एक बोलेरो को जब्त किया, जिसमें शराब भरी थी. शराब हिमाचल प्रदेश की है.

यह भी पढ़ेंःदुमका के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी 80 लाख की शराब, पुलिस ने पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी लॉक थी. इस लॉक बोलेरो में अंग्रेजी शराब भरी थी. पुलिस ने बोलेरो का दरवाजा और शीशा तोड़कर शराब जब्त किया. इसके बाद गाड़ी को थाना ले जाकर छानबीन शुरू की है. बताया जा रहा है कि दुमका जिले से बिहार का बांका जिला सटा हुआ है और इस शराब की खेप को बांका जिले में खपाया जाना था. पुलिस ने बताया कि शराब से भरी बोलेरो से आगे एक दूसरी बोलेरो भी सड़क किनारे खड़ी मिली है. उन्होंने आशंका जताई है कि दूसरी बोलेरो से एस्कॉर्ट किया जा रहा होगा.

देखें वीडियो

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

एसडीपीओ नुर मुस्तफा (SDPO Noor Mustafa) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वाहन के नंबर प्लेट की जांच की जा रही है, ताकि मालिक की तलाश की जा सके. उन्होंने कहा कि एक गाड़ी पर दुमका और दूसरी गाड़ी पर गोड्डा जिले का नंबर प्लेट लगा है. उन्होंने कहा कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचानी थी.

अवैध शराब जब्ती का यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है. पिछले 3 माह में तीन बार भारी मात्रा में शराब बरामद हो चुका है. इन मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, जो जेल में हैं.

दुमकाः नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रसिकपुर-तेलीपाड़ा इलाके में शराब की खेप आ रही है. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में पुलिस ने रसिकपुर- तेलीपाड़ा इलाके में सड़क किनारे खड़े एक बोलेरो को जब्त किया, जिसमें शराब भरी थी. शराब हिमाचल प्रदेश की है.

यह भी पढ़ेंःदुमका के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी 80 लाख की शराब, पुलिस ने पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी लॉक थी. इस लॉक बोलेरो में अंग्रेजी शराब भरी थी. पुलिस ने बोलेरो का दरवाजा और शीशा तोड़कर शराब जब्त किया. इसके बाद गाड़ी को थाना ले जाकर छानबीन शुरू की है. बताया जा रहा है कि दुमका जिले से बिहार का बांका जिला सटा हुआ है और इस शराब की खेप को बांका जिले में खपाया जाना था. पुलिस ने बताया कि शराब से भरी बोलेरो से आगे एक दूसरी बोलेरो भी सड़क किनारे खड़ी मिली है. उन्होंने आशंका जताई है कि दूसरी बोलेरो से एस्कॉर्ट किया जा रहा होगा.

देखें वीडियो

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

एसडीपीओ नुर मुस्तफा (SDPO Noor Mustafa) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वाहन के नंबर प्लेट की जांच की जा रही है, ताकि मालिक की तलाश की जा सके. उन्होंने कहा कि एक गाड़ी पर दुमका और दूसरी गाड़ी पर गोड्डा जिले का नंबर प्लेट लगा है. उन्होंने कहा कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचानी थी.

अवैध शराब जब्ती का यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है. पिछले 3 माह में तीन बार भारी मात्रा में शराब बरामद हो चुका है. इन मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, जो जेल में हैं.

Last Updated : Nov 27, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.