दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव में 20 वर्षीय राजकिशोर मिर्धा नामक युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है.
क्या है मृतक के परिजनों का कहना
मृतक के परिजनों का कहना है कि लड़के का गांव के ही एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध थे. जिसके कारण बीती रात वह उसके घर गया था. जिस दौरान लड़की के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया.
यह भी पढ़ेंः अफवाह और सदभावना बिगाड़ने वाले 60 लोगों को हुई जेल, सजा दिलाएगी पुलिस
क्या है पुलिस का कहना
हंसडीहा थाना प्रभारी अमित लकड़ा का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, लड़की हंसडीहा की है, उसकी उम्र 15 साल है और आठवीं में पढ़ती है. उसके घरवालों का कहना है आज सुबह जब वह घर से बाहर निकली थी, तो एक आदमी जिसका चेहरा ढका था. वह गले में चाकू से वार कर भाग निकला. यह मामला पुलिस के सामने एक पहेली बन गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस युवक ने शव को कब्जे में ले लिया है और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्दी ही इस गुत्थी को सुलझा लेगी.