दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र में एक बार फिर पीडीएस दुकानदारों की मनमानी का मामला सामने आया है. यह मामला नचंगाड़िया पंचायत के नाचन गड़िया गांव के पीडीएस दुकानदार सेवाधन हेम्ब्रम से जुड़ा हुआ है. जहां पीडीएस दुकानदार को कालाबाजारी करने ले जा रहे 40 लीटर केरोसिन के साथ ग्रामीणों ने दबोच लिया और बीडीओ के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः सरायकेला: लॉकडाउन के कारण मंदिरों में पसरा सन्नाटा, साधु-संतों को हो रही परेशानी
बिना नंबर प्लेट की बाइक से ले जा रहा था केरोसिन
बुधवार सुबह जामा प्रखंड के अंतर्गत नाचनगड़िया गांव से चिकनिया गांव का एक युवक विकास कुमार शाह बाइक पर केरोसिन का 40 लीटर तेल ले जा रहा था. ग्रामीणों को संदेह होने पर गांव के युवक सनातन मुर्मू, सुधीर मुर्मू, नंदकिशोर हेम्ब्रम, मनोज कुमार राय, मुन्ना कुमार राय आदि दर्जनों ग्रामीणों ने युवक को रोककर पूछताछ की. तो पाया युवक डीलर से केरोसिन खरीद कर बेचने के लिए ले जा रहा है. इस पर ग्रामीणों ने तेल सहित बाइक धर दबोचा और प्रशासन को दूरभाष पर सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम और अंचलाधिकारी सुनील कुमार घटनास्थल पहुंच कर पुलिस बल के साथ युवक को पकड़ कर जामा थाना को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ेंः गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, सील किये गए 2 मुहल्ले
पहले भी हो चुका है पर्दाफाश
मामले के बारे में बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इस प्रकार की कालाबाजारी की घटना का पर्दाफाश किया जा चुका है और नतीजा कुछ भी नही निकला है. ग्रामीणों ने प्रशासन से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पूछताछ में युवक ने ग्रामीणों के सामने बीडीओ और अंचलाधिकारी को बताया कि वे पिछले तीन साल से डीलर सेवाधन हेंब्रम के घर से प्रत्येक महीना 5 क्विंटल चावल और 150 लीटर केरोसिन का तेल ले जाते हैं, ओर बाजार में बेचने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- बुधवार को मिले चार कोरोना के पॉजिटिव मरीज, स्वस्थ्य हुए मरीजों को कोरोना सेंटर से किया डिस्चार्ज
नहीं मिली कोई लिखित शिकायत
थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नही मिला है. युवक से थाने में पूछताछ की जा रही है. उसके आधार पर अनुसंधान किया जायेगा और प्रशासनिक आदेश मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.