दुमकाः पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 2024 में एक बार फिर केंद्र और झारखंड में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मिशन 2024 को लेकर हमलोगों ने कार्यकर्ताओं के साथ कमर कस ली है. संगठन को मजबूत बनाने और जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत कर बाबूलाल मरांडी दुमका परिसदन से पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साहिबगंज रवाना हो गए. रास्ते में बाबूलाल पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मिशन 2024 के लिए गुरुमंत्र देंगे.
साहिबगंज से आदिवासी अधिकार यात्रा की होगी शुरुआतः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि 25 और 26 नवंबर 2023 को साहिबगंज में आदिवासी अधिकार यात्रा निकाली जाएगी. इसकी शुरुआत सिदो कान्हू की धरती भोगनाडीह से होगी. इन दो दिनों में वह अपने आदिवासी कार्यकर्ताओं के साथ ही रहेंगे और गांव-गांव घूम-घूम कर जनता को भाजपा की नीतियों की जानकारी देंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे. साथ ही झारखंड की हेमंत सरकार की कमियों को भी गिनाएंगे.
उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूत बनाने और जनता तक पहुंचने के लिए भाजपा के कई कार्यक्रम चला रही है. इसमें बूथ का सशक्तीकरण, पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण, विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भाजपा अपनी जमीनी पकड़ को और मजबूत बनाने में लगी है. बाबूलाल ने कहा कि फिलहाल हमलोग लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र को भी मजबूत किया जा रहा है.
हेमंत सरकार पर साधा निशानाः दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लूट-खसोट में लगी हुई है. चारों तरफ लूट खसोट का आलम है. यहां बालू, कोयला, पत्थर, जमीन सभी की लूट हो रही है.