ETV Bharat / state

Dumka Gangrape पीड़िता से मिलने पहुंची आशा लकड़ा, झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा पर उठाया सवाल

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा दुमका में हुए गैंगरेप की पीड़िता से मिलने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए. हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत राज में अब तक कुल 4810 महिलाओं के साथ हिंसात्मक घटनाएं हो चुकी हैं और सरकार कंबल ओढ़कर घी पी रही है.

BJP national minister Asha Lakra
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा दुमका
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 8:56 PM IST

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा दुमका

दुमका: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री और रांची की मेयर आशा लकड़ा मंगलवार को दुमका पहुंचीं. यहां उन्होंने गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की. पीड़िता से मुलाकात करने के बाद उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. मालूम हो हाल ही में दुमका में नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. घटना को 6 अपराधियों ने अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के 5 आरोपी गिरफ्तार, सांसद और विधायक पीड़िता से मिलने पहुंचे अस्पताल

मौजूदा सरकार में महिलाएं असुरक्षित: आशा लकड़ा ने कहा कि वर्तमान में इस राज्य में जो झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है, उसमें बेटियां और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार के 3 वर्षों में कुल 4810 महिलाओं के साथ हिंसा की घटना घट चुकी है. स्पष्ट है कि राज्य में कानून व्यवस्था दिनों दिन गिरते जा रही है और अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. खास तौर पर विगत दिनों दुमका में भी कई ऐसी घटनाएं घटी जो यह साबित करती है कि यहां की बेटियां कितनी असुरक्षित हैं.

खतियानी जोहार यात्रा महज दिखावा: आशा लकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों खतियानी जोहार यात्रा के माध्यम से झारखंड के लोगों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहे हैं. 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति को झारखंड में लागू करने के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसके लिए तो राज्य सरकार खुद ही सक्षम है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि यह सब कर मुख्यमंत्री अपना राजनीतिक स्वार्थ पूरा कर रहे हैं. वे झामुमो के लिए वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. स्थानीयता के नाम पर झारखंड के लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इस राज्य के युवाओं से आवाहन करती हूं कि वह अपने हक और अधिकार को लेकर आगे बढ़ें.

कंबल ओढ़ कर घी पी रही है सरकार: उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बद से बदतर हो रही है. जनता का काम नहीं हो रहा है. जनता से जुड़े मुद्दे पर यह सरकार फेल है, लेकिन इन सब बातों से हेमंत सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. वह तो कंबल ओढ़कर घी पी रही है.

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा दुमका

दुमका: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री और रांची की मेयर आशा लकड़ा मंगलवार को दुमका पहुंचीं. यहां उन्होंने गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की. पीड़िता से मुलाकात करने के बाद उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. मालूम हो हाल ही में दुमका में नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. घटना को 6 अपराधियों ने अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के 5 आरोपी गिरफ्तार, सांसद और विधायक पीड़िता से मिलने पहुंचे अस्पताल

मौजूदा सरकार में महिलाएं असुरक्षित: आशा लकड़ा ने कहा कि वर्तमान में इस राज्य में जो झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है, उसमें बेटियां और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार के 3 वर्षों में कुल 4810 महिलाओं के साथ हिंसा की घटना घट चुकी है. स्पष्ट है कि राज्य में कानून व्यवस्था दिनों दिन गिरते जा रही है और अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. खास तौर पर विगत दिनों दुमका में भी कई ऐसी घटनाएं घटी जो यह साबित करती है कि यहां की बेटियां कितनी असुरक्षित हैं.

खतियानी जोहार यात्रा महज दिखावा: आशा लकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों खतियानी जोहार यात्रा के माध्यम से झारखंड के लोगों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहे हैं. 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति को झारखंड में लागू करने के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसके लिए तो राज्य सरकार खुद ही सक्षम है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि यह सब कर मुख्यमंत्री अपना राजनीतिक स्वार्थ पूरा कर रहे हैं. वे झामुमो के लिए वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. स्थानीयता के नाम पर झारखंड के लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इस राज्य के युवाओं से आवाहन करती हूं कि वह अपने हक और अधिकार को लेकर आगे बढ़ें.

कंबल ओढ़ कर घी पी रही है सरकार: उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बद से बदतर हो रही है. जनता का काम नहीं हो रहा है. जनता से जुड़े मुद्दे पर यह सरकार फेल है, लेकिन इन सब बातों से हेमंत सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. वह तो कंबल ओढ़कर घी पी रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.