दुमकाः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा ने जरमुंडी में सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में सफाईकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वास्थ्य साहियाओं, मीडियाकर्मियों और कोरोना काल में अपना कर्तव्य ईमानदारीपूर्वक निभाने वाली सभी महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें- पलामूः सिविल सर्जन ने ट्रेन में यात्रियों को कोरोना के प्रति किया जागरूक, किया मास्क का वितरण
अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित
दुमका जिला के बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला पखवाड़ा सप्ताह पर बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में कोरोना काल में जिन्होंने अपने क्षेत्र में सेवा भाव से काम किया, उन सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. समारोह में सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी, स्वास्थ्य सहिया को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.
महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
कार्यक्रम में उपस्थित जिला महिला मोर्चा की महामंत्री रीता शर्मा ने कहा कि महिला सुरक्षा ही महिला मोर्चा का मुख्य उद्देश्य है, इस तरह का कार्यक्रम करके महिला सुरक्षा को लेकर महिला को जागरूक भी कर रहे हैं. वहीं समारोह में उपस्थित दुमका की पूर्व नगर अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा पर महिलाओं सम्मानित के साथ-साथ जागरूक भी कर रहे हैं, ताकि महिला अपने अधिकार और कर्तव्य को जाने.