दुमकाः झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना 23 को होनी है, लेकिन दुमका विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी अभी से ही अपने जीत के दावे कर रही हैं. उन्होंने मतदान के बाद आए एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि इस बार भाजपा 65 पार करेगी. वहीं, हेमंत सोरेन महागठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आएं.
मतदान संपन्न अब मतगणना की बारी
दुमका के 4 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है, दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज जहां मतगणना होनी है, वहां प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम रखकर सील कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे पूर्व सीएम और दुमका विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने एक बार फिर दोहराया कि महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं, दुमका विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने कहा वह एग्जिट पोल के नतीजों को नहीं मानती. भाजपा का जो लक्ष्य 65 पार का था, वह पूरा होगा.
ये भी पढ़ें-मतगणना के दिन ईवीएम इंजीनियर और तकनीशियन पर कड़ी निगरानी रखी जाए: सुप्रियो भट्टाचार्य
क्या कहते हैं हेमंत सोरेन
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव में उन्होंने सकारात्मक तरीके से जनता के सामने अपनी बातों को रखा था. जिसे जनता ने सराहा, वहीं रघुवर सरकार के खिलाफ भी जनता में काफी आक्रोश था. हेमंत सोरेन से जब यह सवाल किया गया कि ईवीएम से कितने संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा कि जब ईवीएम से मतदान हुआ है और वह पूरी तरह से इस पर विश्वास करते हैं, लेकिन इसमें हमेशा शक की गुंजाइश रहती है.