दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनवारा गांव से कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी बदहाल हो गई है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बदहाल सड़क से आवाजाही में सबसे ज्यादा मुश्किल दो पहिया वाहन चालकों को हो रही है. गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं.
नहीं हो रहा समस्या का समाधान
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग इस सड़क जर्जर रहने के कारण प्रत्येक दिन ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को आग्रह करने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं हो रहा है. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने सरकार स मांग की है की है कि गांव तक जाने के लिए सड़क मुहैया कराया जाए, जिससे आवागमन में सुलभता हो.
पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल
ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग प्रशासन जनप्रतिनिधियों से कई बार इस ग्रामीण सड़क को बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. गांव के लोगों का पंचायत मुख्यालय तक जाने का यही एक कच्ची सड़क है वह भी इतना बदहाल की गाड़ी साइकिल तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. सड़क नहीं रहने के कारण हमारे गांव में कई घटना हो चुकी है किसी की बीमारी के बाद अस्पताल तक नहीं पहुंच सके और खटिया में ले जाते ले जाते रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-रांची: कांके डैम के पास रहने वाले लोगों ने किया मौन प्रदर्शन, आशियाना टूटने का सता रहा डर
वहीं, ग्रामीण मुंशी मांझी ने कि रोते-रोते बताया कि उनके पिता पिछले साल सावन में इसी तरह बीमार हुए, एंबुलेंस पंचायत मुख्यालय में ही खड़ा रह गया और सड़क बदहाल रहने के कारण गांव तक नहीं आ पाया, जिसके कारण उनके पिता ने खाट पर ही दम तोड़ दिया.
जल्द किया जाएगा रास्ते का मरम्मत
जनप्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने कहा कि उन्होंने पहले भी कोशिश की थी और अभी भी कोशिश कर रहे हैं कि गांव तक जाने के लिए सड़क की मरम्मत हो जाए लेकिन उनकी फरियाद कोई सुन नहीं रहा है.