दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम रघुवर दास पर तीखा प्रहार किया है. मंत्री सरयू राय के आरोप पर बाबूलाल ने कहा कि चलिए किसी मंत्री ने यह साहस तो दिखाया. बाबूलाल ने कहा कि अब जब उनके मंत्री ही सीएम रघुवर दास पर आरोप लगा रहे हैं तो उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.
दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में बाबूलाल ने यहां तक कह डाला कि रघुवर दास पर उसके ही मंत्री ने जिस तरह के आरोप लगाए हैं तो भाजपा को चाहिए कि रघुवर दास को सीएम पद से हटा दे या फिर झारखंड की राज्यपाल उन्हें बर्खास्त करें.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा और मोदी को रोकने के लिए वो वोटों का बिखराव रोकना चाहते हैं. इस वजह से वह चाहते हैं कि महागठबंधन हो. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि महागठबंधन का आधार व्यक्तिगत न होकर संगठन की मजबूती होनी चाहिए.