दुमका: सांसद सुनील सोरेन और एक मजदूर की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें मजदूर सांसद से मदद करने की बात कह रहा है. वो कह रहा है कि वह तमिलनाडु में फंसा है और अपने शहर जाना चाहता है. लेकिन सांसद उसको सरकारी कायदे कानून सिखाते हुए मदद करने में असमर्थ बता रहे हैं.
सांसद और मजदूर का ऑडियो वायरल हो गया है. लगभग चार मिनट की इस ऑडियो क्लिप में मजदूर सांसद से कहता है कि आपको जब फोन करते हैं, तो आप टाल देते हैं और कोई कार्रवाई नहीं करते.
इस पर सांसद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं सबों की बातें सुन रहा हूं और उसपर बेहतर पहल करता हूं, लेकिन हो सकता है कि मजदूर के आड़ में कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी साजिश रच रहे हैं. दुमका सांसद सुनील सोरेन ने उस वायरल ऑडियो को विरोधियों की साजिश बताया है, जिसमें एक मजदूर को उसके साथ बहस करते सुना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 203, तीन की मौत, अब तक 87 लोग हुए स्वस्थ
सुनील सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे काफी लोग फोन कर रहे हैं. उन्हें अपने स्तर पर हरसंभव मदद कर रहा हूं. इस आपदा की घड़ी में कुछ मजदूरों के एजेंट भी सक्रिय हो गए हैं, जो मजदूरों की आड़ में अपना हित साधने में लगे हैं. ऐसे लोग हो सकता है कि मेरे राजनीतिक विरोधियों से हैंडल हो रहे होंगे.