दुमका: संथाल परगना एसीबी की टीम ने पथरौल थाना के एएसआई शंभू कुमार को दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता का नाम चंदन ठाकुर है. बताया जा रहा है कि एक केस में मदद करने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी.
बता दें कि पथरौल थाना क्षेत्र के चंदन ठाकुर के खिलाफ एक मामला चल रहा था. जिसमें केस के जांच का जिम्मा एएसआई शंभू कुमार को मिला था. इस केस डायरी में फेवर करने की बात कह कर वे दस हजार की मांग कर रहे थे, जो कि मामला पांच हजार में तय हुआ था. चंदन ठाकुर ने पैसे मांगने की शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद दो हजार रुपये लेते शंभू कुमार को एसीबी ने धर दबोचा.