दुमकाः दुमका में अंकिता सिंह हत्याकांड (Ankita Singh murder case Dumka) की जांच के लिए संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने एक एसआईटी गठित की है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हत्या के प्रयास की धारा 307 को धारा 302 (हत्या) में तरमीम कर दिया गया है. इसके अलावा इस केस में पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है. वहीं इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान भी लिया है.इधर राष्ट्रीय महिला आयोग की भी एक टीम रांची पहुंची है. टीम के दुमका जाने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें-अंकिता हत्याकांड दुमका में दिनभर, महिला आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी करेंगे जांच का सुपरविजन
बता दें कि संथाल परगना डीआईजी की ओर से गठित एसआईटी के नेतृत्व की जिम्मेदारी दुमका एसपी अंबर लकड़ा को दी गई है. इसमें दो डीएसपी विजय कुमार और शिवेंद्र को भी शामिल किया गया है.टीम में दो थानेदार भी इसमें जोड़े गए हैं, जिसमें दुमका नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, मुफस्सिल थाना के उमेश राम का नाम शामिल हैं. साथ ही कुछ एसआई और कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल हैं.
ये है पूरा मामलाः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.
अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार (23 अगस्त) सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. बाद में रिम्स में उसकी मौत हो गई. इधर अंकिता हत्याकांड की गहन जांच करने के लिए रांची से फॉरेंसिक साइंस की टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दुमका पहुंचे. इस टीम में कुल 10 सदस्य हैं. टीम के सदस्य सभी चीजों की बारीकी से जांच किया.
झारखंड हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञानः दुमका अंकिता हत्याकांड मामले पर झारखंड हाई कोर्ट ने मंगलवार को स्वत: संज्ञान लिया (suo motu cognizance in Ankita Murder Case). हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता राजीव रंजन को बुलाया. अदालत ने झारखंड सरकार के गृह सचिव और पुलिस प्रमुख डीजीपी को अदालत में तलब किया. कोर्ट ने डीजीपी से अब तक की गई जांच की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
कांग्रेस नेता राहुल ने की कड़ी सजा की मांगः इधर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को इस मामले में दोषी के लिए कड़ी सजा की मांग की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया (Rahul Gandhi tweet in Ankita murder case), इसमें लिखा कि 'अंकिता के साथ किए गए बर्बर व्यवहार और उसकी मौत ने हर भारतीय का सिर शर्म से झुका दिया है, उसे और उसके परिवार को न्याय तभी मिलेगा, जब अपराध करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलेगी.' उन्होंने कहा कि आज का समय महिलाओं के लिए माहौल को सुरक्षित बनाने का है.
रांची पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीमः इधर दुमका में अंकिता हत्याकांड का मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीपी से 7 दिनों में जवाब मांगा है. इधर National commission for women (NCW) की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को रांची पहुंची.
एनसीडब्ल्यू की अंडर सेक्रेट्री शिवानी डे और वरिष्ठ सदस्य सालनी कुमारी रांची पहुंचीं. शाम 5 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली से रांची पहुंची टीम ने डीजीपी कार्यालय पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली. महिला आयोग की टीम के अंकिता के परिजनों से मिलने दुमका जाने की भी संभावना है. फिलहाल टीम रांची में अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है.