ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी के प्रेमी को अधमरा कर झाड़ी में फेंका, युवक की स्थिति गंभीर - Jharkhnad latest news in hindi

दुमका में प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने प्रेमी युवक पर जानलेवा हमला किया और उसे झाड़ियों में फेंक दिया. परिजनों को सूचना मिलने पर उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

love affair case
प्रेमी युवक की स्थिति गंभीर
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:12 PM IST

दुमका: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने अपने बेटी के प्रेमी पर हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. प्रेमी युवक का एसएनएमएमसीएच धनबाद (SNMMCH Dhanbad) में इलाज चल रहा है. प्रेमी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मामले में जरमुंडी थाना पुलिस ने प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : Dumka Mob Lynching: एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सुलझाई अशोक यादव हत्याकांड की गुत्थी


दरअसल, प्रेमी युवक घायल और बेहोशी की हालत में सुनसान जगह पर मिला. जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गई और उसे जरमुंडी सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके एसएनएमएमसीएच धनबाद (SNMMCH Dhanbad) में रेफर कर दिया गया. यह प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. इस संबंध में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि बीते दिन प्रेमी युवक अरविंद कुमार मंडल घर से बिना बताए कहीं चला गया. काफी देर तक वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

परिजनों का बयान

दोपहर के बाद सूचना मिलने पर परिजनों ने ताराटीकर गांव के समीप झाड़ी से युवक को गंभीर अवस्था में घायल पाया. आनन-फानन में परिजनों ने सीएचसी जरमुंडी में प्राथमिक उपचार के बाद फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती कराया, जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे धनबाद ले गये हैं. परिजनों ने ताराटीकर गांव के कुछ लोगों पर बेटे की हत्या करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए जरमुंडी थाना में मामला दर्ज कराया है. घायल युवक के परिजनों ने बताया कि युवक का ताराटीकर गांव के नरेश ततवा की लड़की वर्षा कुमारी के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की के परिजनों को यह पसंद नहीं था और लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई थी. घटना के दिन भी प्रेमी युगल की मोबाइल से बातचीत हुई है.


मामले में पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कुछ और लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एसएनएमएमसीएच धनबाद में प्रेमी युवक का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वहीं परिवार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

दुमका: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने अपने बेटी के प्रेमी पर हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. प्रेमी युवक का एसएनएमएमसीएच धनबाद (SNMMCH Dhanbad) में इलाज चल रहा है. प्रेमी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मामले में जरमुंडी थाना पुलिस ने प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : Dumka Mob Lynching: एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सुलझाई अशोक यादव हत्याकांड की गुत्थी


दरअसल, प्रेमी युवक घायल और बेहोशी की हालत में सुनसान जगह पर मिला. जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गई और उसे जरमुंडी सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके एसएनएमएमसीएच धनबाद (SNMMCH Dhanbad) में रेफर कर दिया गया. यह प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. इस संबंध में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि बीते दिन प्रेमी युवक अरविंद कुमार मंडल घर से बिना बताए कहीं चला गया. काफी देर तक वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

परिजनों का बयान

दोपहर के बाद सूचना मिलने पर परिजनों ने ताराटीकर गांव के समीप झाड़ी से युवक को गंभीर अवस्था में घायल पाया. आनन-फानन में परिजनों ने सीएचसी जरमुंडी में प्राथमिक उपचार के बाद फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती कराया, जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे धनबाद ले गये हैं. परिजनों ने ताराटीकर गांव के कुछ लोगों पर बेटे की हत्या करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए जरमुंडी थाना में मामला दर्ज कराया है. घायल युवक के परिजनों ने बताया कि युवक का ताराटीकर गांव के नरेश ततवा की लड़की वर्षा कुमारी के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की के परिजनों को यह पसंद नहीं था और लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई थी. घटना के दिन भी प्रेमी युगल की मोबाइल से बातचीत हुई है.


मामले में पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कुछ और लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एसएनएमएमसीएच धनबाद में प्रेमी युवक का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वहीं परिवार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.