दुमका: जिले के सदर अस्पताल में पहाड़िया जनजाति समुदाय से आने वाली मीना देहरी नाम की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब वह अपने घर जा रही थी तो उसकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जन्म के कुछ ही समय बाद नवजात हुआ अनाथ, प्रशासन ने बढ़ाए मदद के हाथ
दुमका के सदर अस्पताल में मीना देहरी नाम की एक महिला ने बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद जब वह अपने घर लौट रही थी तो रास्ते में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में महिला और उसके पति की मौत हो गई जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
देखिए पूरी खबर वीडियो में
दुमका: जिले के सदर अस्पताल में पहाड़िया जनजाति समुदाय से आने वाली मीना देहरी नाम की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब वह अपने घर जा रही थी तो उसकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
Intro:दुमका -
दुमका में हृदय को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है । दो दिन पहले दुमका के सदर अस्पताल में मीना देहरी नामक एक महिला ने अपने पुत्र को जन्म दिया और कल जब वह अपने घर गोपीकान्दर थाना के मधुबन गांव जा रही थी तो रास्ते में उनकी सवारी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई । जिसमें मौके पर मीना देहरी और वाहन चालक ने दम तोड़ दिया आज इलाज के क्रम में मीना देवी के पति लक्ष्मण देहरी और उसकी सास लखी देवी भी चल बसी । मतलब इस नवजात में अपने पिता माता और दादी तीनों को खो दिया । वैसे इस नवजात का भी इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है । बच्चे के दादा पूसा देहरी कहते हैं कि हम कैसे पालेंगे इस नवजात को । सरकार इस विकट स्थिति में हमारी मदद करें । इधर समाज के लोग भी इस परिवार के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं ।
बाईट- पूसा देहरी , बच्चे के दादाजी
बाईट- मनोज सिंह पहाड़िया , स्थानीय
Body:प्रशासन हुआ सजग ।
------------------------------------------
यह परिवार पहाड़िया समुदाय से आता है । इस मामले में प्रशासन भी सजग हो गया है । जिले के उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर अधिकारियों की एक टीम सदर अस्पताल पहुंची जहां बच्चे का इलाज चल रहा है । अधिकारियों ने कहा कि नवजात के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी । हम काफी गंभीर है ।
बाईट - राजेश्वरी बी , उपायुक्त दुमका
बाईट - राजेश राय, आईटीडीए
Conclusion:फाइनल वीओ -
काल के क्रूर हाथों ने बच्चे को अनाथ बना दिया है अब समाज के सभी वर्ग को इस घड़ी में साथ देने की जरूरत है ।
सर ,
यह खबर रेडी टू एयर फ़ॉर्मेट में भेजे हैं ।
दुमका में हृदय को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है । दो दिन पहले दुमका के सदर अस्पताल में मीना देहरी नामक एक महिला ने अपने पुत्र को जन्म दिया और कल जब वह अपने घर गोपीकान्दर थाना के मधुबन गांव जा रही थी तो रास्ते में उनकी सवारी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई । जिसमें मौके पर मीना देहरी और वाहन चालक ने दम तोड़ दिया आज इलाज के क्रम में मीना देवी के पति लक्ष्मण देहरी और उसकी सास लखी देवी भी चल बसी । मतलब इस नवजात में अपने पिता माता और दादी तीनों को खो दिया । वैसे इस नवजात का भी इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है । बच्चे के दादा पूसा देहरी कहते हैं कि हम कैसे पालेंगे इस नवजात को । सरकार इस विकट स्थिति में हमारी मदद करें । इधर समाज के लोग भी इस परिवार के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं ।
बाईट- पूसा देहरी , बच्चे के दादाजी
बाईट- मनोज सिंह पहाड़िया , स्थानीय
Body:प्रशासन हुआ सजग ।
------------------------------------------
यह परिवार पहाड़िया समुदाय से आता है । इस मामले में प्रशासन भी सजग हो गया है । जिले के उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर अधिकारियों की एक टीम सदर अस्पताल पहुंची जहां बच्चे का इलाज चल रहा है । अधिकारियों ने कहा कि नवजात के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी । हम काफी गंभीर है ।
बाईट - राजेश्वरी बी , उपायुक्त दुमका
बाईट - राजेश राय, आईटीडीए
Conclusion:फाइनल वीओ -
काल के क्रूर हाथों ने बच्चे को अनाथ बना दिया है अब समाज के सभी वर्ग को इस घड़ी में साथ देने की जरूरत है ।
सर ,
यह खबर रेडी टू एयर फ़ॉर्मेट में भेजे हैं ।