दुमका: जिले में लगभग सभी जगहों पर सड़कों की जर्जर स्थिति है. इसे लेकर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सभी जर्जर पुल और सड़कों की यथाशीघ्र निर्माण का लोगों को दिया भरोसा दिया है. कृषि मंत्री ने कहा दुमका देवघर, बासुकीनाथ से नोनीहाट और जिले के सभी मार्गों का निर्माण होगा और जर्जर जरमुंडी बड़ा पुल को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा.
बदल पत्रलेख ने दुमका से देवघर जाने के क्रम में जरमुंडी नीचे बाजार स्थित बड़ा पुल जो क्षतिग्रस्त हो गया है उसका निरीक्षण किया और कहा कि नेशनल हाईवे के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर वार्ता की है, जनता की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा मैं इस क्षेत्र का बेटा हूं इस क्षेत्र का दर्द भली-भांति समझता हूं, स्थानीय लोग निराश परेशान न हो उसकी समस्याओं का यथा शीघ्र समाधान करूंगा.