दुमका: जिले में किसानों के फसल को बेहतर ढंग से संचय करने के लिए एक भी सरकारी या निजी कोल्ड स्टोरेज नहीं है. इसकी वर्षों से मांग होती आ रही है. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मंगलवार को उपायुक्त और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिया कि कोल्ड स्टोरेज के लिए जमीन चिन्हित करें.
कृषि मंत्री ने की विभागीय समीक्षा
जिले में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की बैठक की गई. बैठक में कृषि मंत्री ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही योजनाओं से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की गई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की जो समस्याएं हैं उन्हें दूर करें. लोगों को धरातल पर सरकार के कार्य दिखाई दे. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार किसानों के लिए चिंतित है, कृषि को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
इसे भी पढ़ें-दुमकाः हूल दिवस पर सफा होड़ समुदाय ने किया रात्रि जागरण, सिदो कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
प्रखण्ड स्तर पर कैंप लगाकर दुधारू गाय किए जायेंगे वितरित
कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि आने वाले समय में गव्य विकास विभाग से लोगों को गाय का वितरित किया जाएगा. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर मेला लगाया जायेगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से अनुपालन किया जाएगा. मछली पालन में भी कई नए प्रयोग कर लोगों को जोड़ा जाएगा. बैठक में हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर और एनिमल हसबेंडरी सभी विषयों पर चर्चा की गई है.