दुमकाः विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण (Administration remove encroachment) हटाया. इस ही लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में अतिक्रमित जगह पर फिर से दुकानें ना लगाएं नहीं तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- दुमका डीसी ने बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला की तैयारियों का लिया जायजा, दिए ये खास निर्देश
बासुकीनाथ धाम में लगने वाले प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां आरंभ कर दी गई है. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बासुकीनाथ धाम में सड़क किनारे अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर जरमुंडी के अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने जरमुंडी पुलिस के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए गए जमीन को खाली करने का (remove encroachment from Basukinath) दिशा निर्देश दिया.
सीओ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि सड़क किनारे कुछ दुकानदारों ने सरकारी जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. आगामी श्रावणी मेला के दौरान देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए बासुकीनाथ धाम आते हैं. ऐसे में संपूर्ण मेला क्षेत्र को साफ सुथरा रखा जाएगा ताकि आने वाले श्रद्धालु यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं. श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा ना हो इसको लेकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाकर और संपूर्ण मेला क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को सूचित किया जा रहा है. जिससे समय रहते वो स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा जबरन अतिक्रमण किए गए जमीन को बुलडोजर चलाकर मुक्त करा लिया जाएगा. इसके साथ ही संबंधित व्यक्तियों से अतिक्रमण मुक्त कराने का खर्च भी वसूला जाएगा, साथ ही सुसंगत धाराओं के तहत उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.