दुमकाः अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder case) से पूरा राज्य सुलग उठा है. इसकी जांच के लिए सरकार की ओर से भी तेजी दिखाई गयी है. प्रदेश के मुखिया के निर्देश पर पुलिस के आलाधिकारी दुमका में कैंप कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह-सुबह ही एडीजी मुरारी लाल मीणा अंकिता के घर पहुंचे और पिता से घटनाक्रम की सारी जानकारी (ADG met Ankita father) ली.
इसे भी पढ़ें- Ankita Murder Case, मरने से पहले अंकिता ने क्या जताई इच्छा, देखें VIDEO
झारखंड सरकार ने अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए रांची से एडीजी मुरारी लाल मीणा (ADG Murari Lal Meena) और आईजी असीम विक्रांत मिंज (IG Asim Vikrant Minj) को दुमका भेजा है. बीती शाम मुरारी लाल मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा था कि हम इस मामले की तह तक जाएंगे, दोषी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. मंगलवार सुबह एडीजी फिर से घटनास्थल की जांच के लिए सुबह-सुबह अंकिता के घर पहुंच गये. यहां उन्होंने पिता संजीव सिंह से बातचीत की और अब तक के घटनाक्रम से अवगत हुए.
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारीः इस बाबत दुमका एसपी अंबर लकड़ा (Dumka SP Amber Lakda) ने जानकारी देते हुए बताया कि एडीजी मुरारी लाल मीणा मंगलवार सुबह अंकिता के घर गए थे. यहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिस कमरे में घटना हुई थी, उसका बारीकी से मुआयना किया. साथ ही साथ एडीजी ने अंकिता के पिता से बातचीत की और घटना से संबंधित अब तक के हुए घटनाक्रम और उसमें शामिल सभी तथ्यों की पूरी जानकारी ली.
अब तक क्या-क्या हुआः दुमका में अंकिता हत्याकांड (Dumka Ankita Murder) को लेकर सोमवार दिनभर उपराजधानी में गहमागहमी बनी रही. दुमका की बेटी अंकिता की जिंदा जलाकर मार देने के मामले को लेकर सोमवार को दुमका में गहमा-गहमी बनी रही. जिला मुख्यालय पर व्यवसायियों ने दुकाने बंद रखीं और प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लगाया. इस बीच दिनभर पीड़ित परिवार के घर वीआईपी की आवाजाही हुई तो राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले (National Commission for Women) में संज्ञान ले लिया. सोमवार रात तक पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच के सुपरविजन की जिम्मेदारी एसपी अंबर लकड़ा को सौंप दी.
सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम कोशिश करेंगे कि उसे जल्द से जल्द सजा मिले. सीएम ने अंकिता के परिजनों के 10 लाख की सहायता राशि देने का भी आदेश दिया, जिसे अंकिता के पिता को दे भी दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने पुलिस महानिदेशक को भी निर्देशित किया. आदेश दिया कि इस मामले में एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट मांगें.
राज्यपाल ने क्या कहाः वहीं राज्यपाल रमेश बैस ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि इस तरह का घटना राज्य के लिए ठीक नहीं है. राज्यपाल ने पुलिस महकमे से इस मामले में जांच की रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने अंकिता के परिजनों के 2 लाख की सहायता राशि भी दी है.
दूसरा आरोपी गिरफ्तारः प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से चाक-चौबंद इंतजाम कर रखे थे और सभी जगह पुलिस तैनात थी. सोमवार को भारी सुरक्षा और डीसी-एसपी की मौजूदगी में अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद दुमका पुलिस ने अंकिता हत्याकांड के आरोपी शाहरुख की गिरफ्तारी का वीडियो जारी किया. पुलिस ने उसे घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, अब उसका वीडियो जारी किया. साथ ही शाम होते-होते आरोपी के साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.