ETV Bharat / state

बासुकीनाथ धाम में एसडीएम ने लिया मेला क्षेत्र का जायजा, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 12:59 PM IST

सावन में बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दुमका अनुमंडल पदाधिकारी कौशल किशोर और स्थानीय पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर मेला क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमित जगहों पर अवैध तरीके से लगाए गए दुकानों और वाहनों से जुर्माना वसूला.

encroachers in Basukinath Dham Mela
encroachers in Basukinath Dham Mela

दुमका: श्रावणी मेले को देखते हुए बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. यहां आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो प्रशासन इसका पूरा ख्याल रख रही है. इसी क्रम में एसडीएम कौशल किशोर ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया और वहां अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को हटाया. इसके अलावा कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं गलत जगह वाहन पार्क करने का भी चालान काटा गया.

ये भी पढ़ें: सावन के तीसरे दिन बाबा के भक्तों से केसरियामय हुआ बाबाधाम, लगभग दो लाख लोगों के जलार्पण का अनुमान

श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर सीमित संख्या में वाहन पास दिए गए हैं. इसी कड़ी में दुमका जिला प्रशासन की टीम मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रही है. इस दौरान कुछ बाइक सवार बिना मतलब के मेला क्षेत्र में घूमते पाए गए, प्रशासन की टीम ने ऐसे लोगों को पर कार्रवाई कर रही है. वहीं मेला क्षेत्र में अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले लोगों को भी प्रशासन ने चेतावनी दी है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जगह पर फिर से दुकान लगाई गई तो पूरा सामान जब्त कर लिया जाएगा. इसके अलावा उस दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने सभी दुकानदारों से कांवरियों की सुविधा को देखते हुए नाले के ऊपर दुकान ना लगाने की अपील भी की है. कौशल किशोर ने अंचलाधिकारी जरमुंडी को निर्देश देते हुए कहा कि एक टीम बनाकर पूरा मेला क्षेत्र का भ्रमण करते रहें और सभी मार्गों को साफ और क्लियर रखें. उन्होंने अन्य लोगों से भी मेला क्षेत्र को गंदा ना करने और श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील की.

दुमका: श्रावणी मेले को देखते हुए बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. यहां आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो प्रशासन इसका पूरा ख्याल रख रही है. इसी क्रम में एसडीएम कौशल किशोर ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया और वहां अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को हटाया. इसके अलावा कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं गलत जगह वाहन पार्क करने का भी चालान काटा गया.

ये भी पढ़ें: सावन के तीसरे दिन बाबा के भक्तों से केसरियामय हुआ बाबाधाम, लगभग दो लाख लोगों के जलार्पण का अनुमान

श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर सीमित संख्या में वाहन पास दिए गए हैं. इसी कड़ी में दुमका जिला प्रशासन की टीम मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रही है. इस दौरान कुछ बाइक सवार बिना मतलब के मेला क्षेत्र में घूमते पाए गए, प्रशासन की टीम ने ऐसे लोगों को पर कार्रवाई कर रही है. वहीं मेला क्षेत्र में अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले लोगों को भी प्रशासन ने चेतावनी दी है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जगह पर फिर से दुकान लगाई गई तो पूरा सामान जब्त कर लिया जाएगा. इसके अलावा उस दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने सभी दुकानदारों से कांवरियों की सुविधा को देखते हुए नाले के ऊपर दुकान ना लगाने की अपील भी की है. कौशल किशोर ने अंचलाधिकारी जरमुंडी को निर्देश देते हुए कहा कि एक टीम बनाकर पूरा मेला क्षेत्र का भ्रमण करते रहें और सभी मार्गों को साफ और क्लियर रखें. उन्होंने अन्य लोगों से भी मेला क्षेत्र को गंदा ना करने और श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.