दुमकाः जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा अंचल में सीओ राजू कमल की ओर से शनिवार को कोरोना टीका को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. सीओ ने कई गांवों के ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों के साथ बैठक की और उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका बहुत जरूरी है. ग्रामीण कोरोना टीका लें. इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग हमेशा करें.
यह भी पढ़ेंःदुमका: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, चड़क पूजा को लेकर निर्देश जारी
सीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने कहा कि कोरोना टीका लेने से तबीयत खराब नहीं होती है. टीका से डरे नहीं, बल्कि नजदीक के टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लें.
मास्क नहीं पहनने वालों पर कारवाई
सीओ और दंडाधिकारी शिकारीपाड़ा के कई इलाकों में मास्त चेकिंग अभियान भी चलाया. इस दौरान पत्ताबाड़ी चौक से आने-जाने वाली सभी छोटी-बड़ी यात्री वाहनों की जांच की गई. इन वाहनों में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही उठक-बैठक भी कराया गया. सीओ ने हिदायत देते हुए कहा कि बिना मास्क पहने लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.