दुमका: जिले के पूर्व प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच एसीबी करेगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय रांची द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी स्वीकृति दे दी है. ओमप्रकाश सिंह पर अपने आवासीय परिसर में लगे वृक्षों को कटवाने का आरोप है.
2019 सितंबर में दुमका के तत्कालीन प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ नगर थाना में भारतीय वन अधिनियम और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने सरकारी आवास में लगे तीन वृक्षों को कटवा दिया था. आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ( विजिलेंस ) के पत्र के आलोक में ओमप्रकाश सिंह के विरुद्ध दर्ज मामले को अनुसंधान हेतु एसीबी को सौंपे जाने पर सहमति दे दी. यह पूरी जानकारी सीएम सचिवालय रांची से जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा प्राप्त हुई.