दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा गांव में पुलिस ने रेलवे पटरी के पास से एक युवक का शव बरामद किया है. युवक का नाम अनुज विल्सन हांसदा है और वह केरल में पढ़ाई करता था. हाल ही में वह अपने घर आया था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत, शराब के नशे में था धुत
दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ खुलासा हो सकता है, युवक ने एक लड़की का फंदा तैयार करने का वीडियो दिखाया था, मोबाइल जांच के बाद पूरी मामले की जानकारी मिल सकती है.