ETV Bharat / state

भूटान से 87 मजदूर लाए गए दुमका, हो रही स्वास्थ्य जांच - भूटान से मजदूरों को लाया गया दुमका

कोरोना लॉकडाउन के कारण भूटान में फंसे दुमका के 40 मजदूरों को झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के प्रयास से दुमका लाया गया है. इनमें से कुछ गोड्डा जिले के भी हैं.

87 migrant workers brought to Dumka from Bhutan
भूटान से 87 मजदूरों को लाया गया दुमका
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:41 PM IST

दुमका: जिला प्रशासन के प्रयास से भूटान से 87 प्रवासी श्रमिक आज दुमका पहुंचे. इसके पहले 40 मजदूरों को लाया जा चुका है. इन मजदूरों में दुमका के रामगढ़ प्रखंड के 57, सरैयाहाट के 9, जामा के 10, जरमुंडी के 7 समेत कुल 83 लोग थे. वहीं, रामगढ़ जिले के 1, पाकुड़ जिले के 2 और गोड्डा जिले के 1 लोग थे. ये सभी मजदूरी करने भूटान गए थे और कोरोना काल में दुमका प्रशासन को संपर्क किया था कि वे यहां से घर वापसी कराएं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रावणी पूजा की शुभकामना, कहा- घर को बनाएं बाबाधाम

दुमका जिला प्रशासन ने भूटान से इन मजदूरों को लाने के लिए बसों को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव जो भूटान की सीमा पर है, वहां भेजा था. इसी से मजदूर वापस आए. सभी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. मजदूरों ने जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में संपर्क कर घर वापसी की गुहार लगाई थी. कई मजदूरों ने मुख्यमंत्री से भी घर वापसी में मदद की अपील की थी.

दुमका: जिला प्रशासन के प्रयास से भूटान से 87 प्रवासी श्रमिक आज दुमका पहुंचे. इसके पहले 40 मजदूरों को लाया जा चुका है. इन मजदूरों में दुमका के रामगढ़ प्रखंड के 57, सरैयाहाट के 9, जामा के 10, जरमुंडी के 7 समेत कुल 83 लोग थे. वहीं, रामगढ़ जिले के 1, पाकुड़ जिले के 2 और गोड्डा जिले के 1 लोग थे. ये सभी मजदूरी करने भूटान गए थे और कोरोना काल में दुमका प्रशासन को संपर्क किया था कि वे यहां से घर वापसी कराएं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रावणी पूजा की शुभकामना, कहा- घर को बनाएं बाबाधाम

दुमका जिला प्रशासन ने भूटान से इन मजदूरों को लाने के लिए बसों को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव जो भूटान की सीमा पर है, वहां भेजा था. इसी से मजदूर वापस आए. सभी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. मजदूरों ने जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में संपर्क कर घर वापसी की गुहार लगाई थी. कई मजदूरों ने मुख्यमंत्री से भी घर वापसी में मदद की अपील की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.