दुमकाः पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जिले के सरैयाहाट और रामगढ़ थाना क्षेत्र से हुई. इसमें मास्टरमाइंड अमित मंडल नाम का युवक है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब अमित को गिरफ्तार किया, तो उसने इस बात का खुलासा किया कि मेरे साथ कई और लोग शामिल है, जो लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ाते हैं.
ये भी पढ़ें- मालिक को 10 लाख का चूना लगाने वाला शख्स गिरफ्तार, हड़पी रकम से खरीदी बाइक
गिरफ्तार अमित ने बताया कि रामगढ़ के दो बैंक सीएसपी संचालक विनय कुमार और नितेश कुमार के माध्यम से रुपये निकालते हैं. बदले में दोनों सीएसपी संचालक को 20% कमीशन दिया जाता है. इन लोगों के पास से फर्जी सिम कंप्यूटर, लैपटॉप और दस मोबाइल बरामद किए गए हैं.
क्या कहते हैं एसपी
साइबर अपराधियों के गिरफ्तारी के संबंध में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने जानकारी दी कि यह अपराधी लोगों का बैंक डिटेल जानकारी और उनके खातों से पैसे उड़ाकर सीएसपी संचालक के पास भेज देते थे और रुपये की निकासी कर लिया करते थे. अभी तक लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आ चुका है. इन लोगों ने अन्य सात सहयोगियों के नाम बताए हैं जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
गिरफ्तार युवकों के नाम
1 . अमित कुमार मंडल
2 . विनय कुमार
3 . नितेश कुमार
4 . विभीषण कुमार मंडल
5 . निरंजन कुमार मंडल
6 . लक्ष्मण मंडल
वांछित साइबर अपराधियों के नाम
1 . रोहित साह
2 . प्रमोद कुमार मंडल
3 . पप्पू मंडल
4 . अजय मंडल
5 . विवेक कुमार मंडल
6 . सुनील रजक
7. अजीत मंडल