ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह से फरार 4 किशोरों में से 3 लौटे वापस, सामूहिक दुष्कर्म मामले में हैं आरोपी - दुमका न्यूज

दुमका के सम्प्रेक्षक गृह से गुरूवार सुबह भागे 4 किशोरों में से 3 वापस आ चुके हैं. चारों के नाम 2017 में हुए एक सामूहिक दुष्कर्म मामले में आया था.

दुमका सम्प्रेक्षण गृह
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:34 PM IST

दुमकाः जिले के सम्प्रेक्षण गृह से फरार 4 किशोरों में से 3 फिर से वापस पहुंच गए हैं. उन चारों के नाम 2017 में दिग्घी गांव में हुए एक सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आया था. ये 4 किशोर गुरूवार की सुबह 3 बजे के आसपास सम्प्रेक्षण गृह के बाथरूम का ईंट उखाड़ कर भाग निकले थे.

देखें वीडियो

दुमका एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 20 जून को फरार 4 में से 3 किशोर को उनके अभिभावक और पुलिस के प्रयास से सम्प्रेक्षण गृह के सुपुर्द कर दिया गया है.
दुमका एसपी कार्यालय से मिली जानकारी

दुमकाः जिले के सम्प्रेक्षण गृह से फरार 4 किशोरों में से 3 फिर से वापस पहुंच गए हैं. उन चारों के नाम 2017 में दिग्घी गांव में हुए एक सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आया था. ये 4 किशोर गुरूवार की सुबह 3 बजे के आसपास सम्प्रेक्षण गृह के बाथरूम का ईंट उखाड़ कर भाग निकले थे.

देखें वीडियो

दुमका एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 20 जून को फरार 4 में से 3 किशोर को उनके अभिभावक और पुलिस के प्रयास से सम्प्रेक्षण गृह के सुपुर्द कर दिया गया है.
दुमका एसपी कार्यालय से मिली जानकारी

Intro:दुमका -
दुमका सम्प्रेक्षण गृह से फ़रार चार किशोर में तीन वापस फ़िर से पहुंच गए हैं । उन चारों का नाम 2017 में दिग्घी गांव में हुए एक एक गैंगरेप के मामले में आया था । ये चार किशोर 20 जून के जून के सुबह तीन बजे के आसपास को सम्प्रेक्षण गृह के बाथरूम का ईंट उखाड़ कर भाग निकले थे ।


Body:दुमका एसपी कार्यालय से मिली जानकारी ।
------------------------------------------
दुमका एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कल फरार चार में से तीन किशोर को उनके अभिभावक और पुलिस के प्रयास से सम्प्रेक्षण गृह के सुपुर्द कर दिया गया है ।


Conclusion:no
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.