दुमका: विधानसभा उपचुनाव के तारीख 3 नवंबर की घोषणा के बाद उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार से पूरे जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. मतदान के दिन लगभग 2 लाख 48 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बूथों की संख्या 368 होगी, जो 221 भवनों में होग. उपायुक्त ने बताया कि 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही दुमका एसडीओ महेश्वर महतो रिटर्निंग ऑफिसर होंगे.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, बेरमो उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति
उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त ने जानकारी दी कि कोरोना के प्रकोप को लेकर चुनाव आयोग ने कई गाइडलाइन जारी किए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था होगी. साथ ही साथ प्रयास किया किया जाएगा कि सभी मतदाता अपने चेहरे को ढके रहें. डीसी ने जानकारी दी कि जो कोरोना पॉजिटिव है, वे मतदान के दिन अंतिम एक घंटे वोट दे सकेंगे.