दुमका: कर्नाटक के चित्रदुर्गा जिले में दुमका जिले के कोलरकोंदा पंचायत के 16 मजदूरों फंसे हैं. उन्होंने स्थानीय विधायक बसंत सोरेन और जिला प्रशासन से घर वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है. सभी 16 मजदूर फरवरी में रोजी रोटी के लिए कर्नाटक गए थे.
इसे भी पढे़ं: दुमकाः नेपाल से वापस लौटे 26 मजदूर, गांव वालों में खुशी की लहर
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में मजदूर कर्नाटक में फंस गए हैं. मजदूरों ने तस्वीर जारी कर घर वापसी के लिए गुहार लगाई है. सभी मजदूर प्रशांतपुर थाना क्षेत्र के कुरदाघुन्ता गांव में एक कंपनी में पाईप लाइन का काम करने के गए थे. लॉकडाउन में कंपनी में काम बंद हो गया है और उन्हें खाने के लाले पड़ गए हैं. मजदूरों को रहने में भी काफी परेशानी हो रही है.
उपायुक्त ने शुरू की पहल
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि चित्रदुर्गा की जिलाधिकारी से बात कर उनसे आग्रह किया गया है, कि आप वहां फंसे झारखंड के मजदूरों का ख्याल रखिये, उन्होंने मदद की बात कही है. राजेश्वरी बी ने बताया कि झारखंड सीएमओ को भी सारी स्थिति से अवगत कराया है, इस मामले में कार्रवाई हो रही है.