दुमका: भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है. अरबों लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. बिना किसी इमरजेंसी के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. किसी भी कारण से भीड़ लगाने और आयोजन करने की सख़्त मनाही है. ऐसे में धार्मिक उद्देश्य से एक जगह जमा हुए 15 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.
घटना जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, सभी लोगों की जांच डीएमसीएच में कराई गई है. इस बात की जानकारी दुमका एसपी ने दी है. उन्होंने बताया कि इन सभी की डीएमसीएच में स्वास्थ्य जांच कराकर जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.