धनबाद: सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना बरोरा थाना क्षेत्र के जोगीडीह मायनप कंपनी स्थित पोखरिया में हुई. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: हर सांप काटने के बाद छोड़ जाता है अपना विशेष निशान, इन सांपों के डंसने के बाद नहीं मिलता बचने का ज्यादा वक्त
मृतक की पहचान महुदा बाजार के रहने वाले विश्वकर्मा कर्मकार के बेटे गौरव के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के मां-बाप अस्पताल पहुंचे. बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही बरोरा पुलिस अस्पताल पहुंची और डॉक्टर से मामले की जानकारी ली. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी. पुलिस युवक के दोस्तों से घटना की जानकारी ले रही है.
दोस्तों ने पानी से निकाला बाहर, अस्पताल ले जाने से पहले हो गई मौत
मृतक के दोस्त ने बताया कि गौरव फोटो खिंचवा रहा था. वह सेल्फी भी ले रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने का प्रयास किया गया. दो दोस्त जो तैरना जानते थे, उन्होंने गौरव को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद सभी गौरव को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बरोरा थाना के एसआई ने बताया कि 10 युवक पोखरिया घूमने आए थे. यहीं तस्वीर खिंचवाने के दौरान हादसा हो गया. सभी से पूछताछ की जा रही है.