धनबाद: सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवर साइड दामोदर नदी में तैरता हुआ एक युवक का शव मिला. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नदी में तैरता दिखा युवक का शव
जिले में कुछ युवक भौरा रिवर साइड स्थित दामोदर नदी में मछली पकड़ रहे थे. इस दौरान उन युवकों को पानी में बहता हुआ एक शव दिखाई दिया. युवकों ने शव को किनारे लाने की कोशिश की, लेकिन शव पानी का बहाव में आगे बढ़ गया. कुछ दूरी पर युवकों ने शव को नदी के किनारे लाया.
इसे भी पढे़ं-धनबाद: रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन, फरवरी महीने से नहीं मिला है वेतन
शव की नहीं हुई शिनाख्त
सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. वहीं लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बता दें कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और युवकों ने बताया कि मृतक हरे रंग की शर्ट पहने हुए है.