धनबाद: गोंदुडीह ओपी क्षेत्र के खरीकाबाद दास बस्ती के रहने वाले राजेश दास (35) ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. राजेश पेशे से मजदूर था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. राजेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था और रविवार को पत्नी से लड़ाई भी हुई थी. पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. गोंदुडीह ओपी प्रभारी लक्ष्मणेश्वर चौधरी ने बताया कि पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ा तो देखा कि राजेश फंदे से झूल रहा था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.