धनबाद: एक विशेष समुदाय की महिलाओं के ऊपर आपत्तिजनक टिक टॉक बनाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक द्वारा सोशल मीडिया पर इस टिक टॉक वीडियो को वायरल किया गया था, जिसके बाद युवक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
दरअसल, बलियापुर के रहनेवाले 21 वर्षीय युवक राहुल कुंभकार के द्वारा एक विशेष समुदाय के महिलाओं के ऊपर आपत्तिजनक टिक टॉक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था, जिसके बाद समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए. समुदाय के लोगों द्वारा युवक के खिलाफ बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें कहा गया कि युवक द्वारा जानबूझकर यह टिक टॉक बनाया गया और वायरल किया गया है.
पढ़ें:33 करोड़ बैंक घोटाला, आरोपी के घर से बिना सर्च वारंट पहुंची CID खाली हाथ लौटी
समुदाय की महिलाओं ने कहा कि भावनाओं को ठेस पहुंचाना युवक की मंशा रही है, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.