धनबाद: बाघमारा के भाटडीह ओपी अंतर्गत ग्राम कुम्हारडीह में एक युवती ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या कर ली. युवती का नाम खोमा धीवर था. वो मानसिक रूप से बीमार थी. मामले के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः ईएमआई से महंगाई तक: यहां जानिए आरबीआई गवर्नर के बयान की मुख्य बातें
मुखिया ने क्या कहा
कुम्हारडीह के मुखिया ने कहा कि उसके गांव की युवती ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना उसको दी. सूचना पाकर वह यहां पहुंचे, तो पाया कि युवती मर चुकी है. उन्होंने बताया कि युवती सरल स्वभाव की थी. वो तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. एक बहन की शादी हो गई है. वहीं छोटी बहन का रिश्ता भी तय हो चुका है. लॉकडाउन के कारण छोटी बहन की शादी रुकी हुई है. मुखिया ने कहा कि युवती मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहती थी. शायद यही कारण हो कि आत्महत्या कर ली.
मामले की हो रही है जांच
मामले के बारे में ओपी प्रभारी ने परिजनों से पूछताछ की. जिसमें परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक तनाव में थी. उसका बचपन से ही इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा था. इस कारण उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.