धनबाद: ईसीएल मुगमा गल्फरवाड़ी ओपी क्षेत्र के राजपुरा स्थित खदान का चाल धंस गया, जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार अहले सुबह स्थानीय लोग राजपुरा स्थित खदान में अवैध उत्खनन कर रहे थे. इसी दौरान चाल धंस गया, जिसमें यह हादसा हो गया. चाल धंसने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोग पत्थर के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को जल्दबाजी में पत्थर हटाकर बाहर निकाला और लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को मिली तो काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें:- धनबाद में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, देसी कट्टा और गांजा बरामद
अवैध उत्खनन में हुई मौत पर प्रशासन ने ईसीएल मुगमा को जिम्मेदार ठहराया है. एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि अगर ईसीएल सतर्कता बरते तो इस तरह की घटना अक्सर नहीं घटेगी.
आपको बता दें कि निरसा विधानसभा क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. अवैध उत्खनन में एक महीने के अंदर 6 लोगों की जान चली गई है. इस घटना से क्षेत्र के अवैध कोयला कारोबारी सहमे हुए हैं.