धनबादः सेल चासनाला कोलियरी के डीप माइंस खदान में अफरातफरी मच गई. जब अधिकारियों और कर्मियों को पता चला कि गुरुवार को प्रथम पाली की ड्यूटी गए असंगठित पंप ऑपरेटर पांच मजदूर काम खत्म करने के बाद बाहर नहीं निकले. वो नियमित ड्यूटी देने के मांग को लेकर डीप माइंस खदान में विरोध करते हुए धरने पर बैठ (Workers protest inside underground mine in Dhanbad) गए. वेतन की मांग कर रहे मजदूरों की सेल प्रबंधन से वार्ता के बाद काफी मशक्कत से उनका भूमिगत खदान में धरना खत्म कराया गया.
धनबाद में अंडरग्राउंड खदान के अंदर धरना में पांच मजदूरों के बैठने की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद सेल अधिकारियों में खलबली मच गयी. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने इसकी सूचना सेल प्रबंधन के उच्च अधिकारी एवं प्रशासन को दिया. जिसके घंटों बाद प्रबंधन एवं जनता मजदूर संघ कुंती गुट शाखा अध्यक्ष रंजय सिंह सचिव मुकेश ओझा के आग्रह पर प्रबंधन द्वारा 3 नवंबर को पुनः वार्ता कर मजदूर का समस्या का समाधान करने का लिखित पत्र दिया गया. प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद डीप माइंस खदान में धरना पर बैठे पांचों मजदूरों को बाहर सुरक्षित निकाला गया. पांचों मजदूरों के सुरक्षित माइंस से बाहर आने के बाद सेल प्रबंधन ने राहत की सांस ली. वार्ता सकारात्मक होने पर मजदूर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.