ETV Bharat / state

धनबाद: कापासारा कोलियरी में मजदूरों की हाजिरी बंद, मजदूरों ने किया विरोध - dhanbad news

धनबाद में निरसा के कापासारा कोलियरी में आउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से मजदूरों की हाजिरी बंद कर दिए जाने के विरोध में कोलियरी प्रबंधन कार्यालय के समक्ष नाराजगी जताई गई है. मजदूरों का कहना है कि आउटसोर्सिंग ने क्यों हाजिरी बंद की इसकी किसी तरह की जानकारी उनको नहीं दी गई है.

Workers in Dhanbad protest
मजदूरों ने जताया विरोध
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 5:27 PM IST

धनबाद: जिले में निरसा के इसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा कोलियरी में आउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से बुधवार की सुबह से ही मजदूरों की हाजिरी बंद कर दिए जाने के विरोध में कोलियरी प्रबंधन कार्यालय के समक्ष विरोध किया गया है. मजदूरों का कहना है कि आउटसोर्सिंग ने क्यों हाजिरी बंद की, इसकी जानकारी मजदूरों को नहीं दी गई है. प्रबंधन की ओर से इस संबंध में पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

मजदूरों का नेतृत्व कर रहे आगम राम ने बताया कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से बिना किसी सूचना के अचानक बुधवार की सुबह से हाजिरी बंद कर दी गयी है. इसका मजदूर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी बिना सूचना के अचानक काम बंद नहीं कर सकती है. हर किसी के लिए कानून होता है और उन्ही कानून के सिद्धांत पर कंपनी चलती है. अगर कंपनी को बंद करना था तो उसके पहले सभी मजदूरों को एक नोटिस दिया जाना जरूरी था.

ये भी पढ़ें- इंटर साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी, अब मार्च की जगह अप्रैल में होंगी 2021 की परीक्षाएं

इसी मुद्दे को लेकर मजदूरों के साथ कापासारा कोलियरी प्रबंधक से वार्ता करने पहुंचे हैं, हमारी मांग है कि मजदूरों की हाजिरी तुरंत चालू कर दी जाए और कोलियरी प्रबंधक और आउटसोर्सिंग कंपनी के बीच अगर कोई समस्या है तो उसे वे दोनों बैठकर सुलझा लें.

धनबाद: जिले में निरसा के इसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा कोलियरी में आउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से बुधवार की सुबह से ही मजदूरों की हाजिरी बंद कर दिए जाने के विरोध में कोलियरी प्रबंधन कार्यालय के समक्ष विरोध किया गया है. मजदूरों का कहना है कि आउटसोर्सिंग ने क्यों हाजिरी बंद की, इसकी जानकारी मजदूरों को नहीं दी गई है. प्रबंधन की ओर से इस संबंध में पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

मजदूरों का नेतृत्व कर रहे आगम राम ने बताया कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से बिना किसी सूचना के अचानक बुधवार की सुबह से हाजिरी बंद कर दी गयी है. इसका मजदूर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी बिना सूचना के अचानक काम बंद नहीं कर सकती है. हर किसी के लिए कानून होता है और उन्ही कानून के सिद्धांत पर कंपनी चलती है. अगर कंपनी को बंद करना था तो उसके पहले सभी मजदूरों को एक नोटिस दिया जाना जरूरी था.

ये भी पढ़ें- इंटर साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी, अब मार्च की जगह अप्रैल में होंगी 2021 की परीक्षाएं

इसी मुद्दे को लेकर मजदूरों के साथ कापासारा कोलियरी प्रबंधक से वार्ता करने पहुंचे हैं, हमारी मांग है कि मजदूरों की हाजिरी तुरंत चालू कर दी जाए और कोलियरी प्रबंधक और आउटसोर्सिंग कंपनी के बीच अगर कोई समस्या है तो उसे वे दोनों बैठकर सुलझा लें.

Last Updated : Jan 20, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.