ETV Bharat / state

धनबाद में महिलाओं का केंद्र सरकार के प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

धनबाद में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

strike of Akhil bharatiya janwadi mahila samiti in Dhanbad
धनबाद में महिलाओं का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:49 PM IST

धनबाद: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. यह प्रदर्शन केंद्र सरकार की महिला विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ था. इस दौरान महिलाओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-टोल प्लाजा में नियोजन की मांग को लेकर बीजेपी का आंदोलन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


महिलाओं को स्वलंबन बनाने की जरुरत
महिला समिति के राज्य सचिव ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार महिलाओं को स्वलंबन बनाने की बात करती है. वहीं दूसरी ओर लगातार महिलाओं पर शोषण और अत्याचार किया जा रहा है. आज जरूरत है महिलाओं को सम्मान देने की. महिला आरक्षण बिल राज्यसभा और लोकसभा में मोदी सरकार को जल्द पास करवाना चाहिए, ताकि महिलाओं को उनका सही हक मिल सके.

आसमान छू रही है महंगाई

वहीं, दूसरी ओर कृषि कानून को वापस लेने के लिए मांग की गई. राज्य सचिव ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. यह देश के कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है. आज महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल को मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है, जो आम जनता के लिए जीवन जीना काफी कठिन हो गया है. उन्होंने कहा कि महिला अगर घर चला सकती है, बच्चे पाल सकती है तो सरकार से अपने हक के लिए आंदोलन भी कर सकती है.

धनबाद: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. यह प्रदर्शन केंद्र सरकार की महिला विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ था. इस दौरान महिलाओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-टोल प्लाजा में नियोजन की मांग को लेकर बीजेपी का आंदोलन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


महिलाओं को स्वलंबन बनाने की जरुरत
महिला समिति के राज्य सचिव ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार महिलाओं को स्वलंबन बनाने की बात करती है. वहीं दूसरी ओर लगातार महिलाओं पर शोषण और अत्याचार किया जा रहा है. आज जरूरत है महिलाओं को सम्मान देने की. महिला आरक्षण बिल राज्यसभा और लोकसभा में मोदी सरकार को जल्द पास करवाना चाहिए, ताकि महिलाओं को उनका सही हक मिल सके.

आसमान छू रही है महंगाई

वहीं, दूसरी ओर कृषि कानून को वापस लेने के लिए मांग की गई. राज्य सचिव ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. यह देश के कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है. आज महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल को मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है, जो आम जनता के लिए जीवन जीना काफी कठिन हो गया है. उन्होंने कहा कि महिला अगर घर चला सकती है, बच्चे पाल सकती है तो सरकार से अपने हक के लिए आंदोलन भी कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.