धनबाद: शहर के धनसार थाना क्षेत्र के कई इलाकों में पानी और बिजली की समस्या से त्रस्त महिलाओं ने रविवार की सुबह धनबाद सांसद पीएन सिंह से मुलाकात की. उन्होंने धनसार क्षेत्र के नई दिल्ली, हरिपुर धौड़ा, दास टोला, ब्राइट कुसुंडा, महावीर स्थान में व्याप्त समस्या से अवगत कराया है. इस दौरान सांसद पीएन सिंह ने बीसीसीएल के जीएम से फोन पर बातचीत कर अविलंब पानी की आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है. महिलाओं का नेतृत्व स्थानीय युवा नेता अमरेंद्र सिंह कर रहे थे.
धनसार में पेयजल और बिजली की समस्या विकरालः इस संबंध में युवा नेता अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि धनसार के इलाकों में पेयजल और बिजली की विकराल समस्या है. जिससे इलाके में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नई दिल्ली स्थित तालाब भी पूरी तरह से सूख गया है. जिससे क्षेत्र के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.
बिजली कटौती से क्षेत्र के लोगों को हो रही समस्याः महिलाओं ने सांसद पीएन सिंह को बताया कि बीसीसीएल उनके इलाके में लगातार बिजली कटौती कर रही है. जिससे इस भीषण गर्मी में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके जवाब में सांसद पीएन सिंह ने बीसीसीएल जीएम से फोन पर बात कर नई दिल्ली स्थित तालाब में खदान का पानी डालने का निर्देश दिया. जबकि कॉलोनी में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करने का निर्देश दिया है.
बिजली समस्या को लेकर राज्य सरकार से बात करेंगे सांसदः वहीं इलाके में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर सांसद ने महिलाओं से कहा कि इस संबंध में जल्द ही झारखंड सरकार के बिजली विभाग से बात कर सभी घरों में मीटर लगवा कर बिजली आपूर्ति कराने की पहल की जाएगी, ताकि उन्हें बिजली समस्या से स्थायी तौर पर निजात मिल सके. बता दें कि जिले के कई इलाके में गर्मी का मौसम आते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. जिसमें धनसार क्षेत्र भी शामिल है. इन इलाकों में स्थिति बेहद बदतर हो जाती है.