धनबाद: कोयलांचल के गोमो थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां रंजू श्रीवास्तव नाम की एक महिला की हत्या कर दी गई. वहीं उसकी बेटी प्रिया अपने ससुराल में अपना हिस्सा मांगने पहुंची थी. वह भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है. प्रिया श्रीवास्तव के जेठ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव पर हमला करने का आरोप लगा है, उसने थाने में सरेंडर भी कर दिया है.
आपसी विवाद में गई जान
दरअसल, पूरा मामला आपसी विवाद से जुड़ा है. मृतका महिला का पति रमाशंकर श्रीवास्तव दिल्ली में किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है. वहीं मृतक महिला अपनी पुत्री के साथ अपनी बेटी के ससुराल पहुंची थी और बेटी के ससुराल वालों के साथ उसकी कहासुनी हो गई. बात बढ़ती गई उसके साथ उसके नतिनी भी थी, जिन्होंने पूरी घटना की आपबीती पुलिस को बताई.
ये भी पढ़ें- एक ही मंडप में मां-बेटी ने लिए सात फेरे, अनोखी शादी के गवाह बने लोग
अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम
इस घटना के बाद मां और बेटी को घायल अवस्था में अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने रंजू श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया और प्रिया श्रीवास्तव को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.