धनबाद: झरिया के मातृ सदन अस्पताल में फिर प्रसव के 24 घंटे के बाद एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर के पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, अस्पताल के चिकित्सकों ने परिजनों के आरोप को बेबुनियाद बताया है. इससे पहले इसी हफ्ते प्रसव के 48 घंटे बाद एक महिला की मौत हो गई थी. इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया था.
इंजेक्शन लगने के बाद तबीयत बिगड़ने का आरोप
सिंदरी रांगामाटी के रहने वाले दुर्गेश राय ने अपनी पत्नी आरती देवी को प्रसव के लिए मातृ सदन में भर्ती कराया था. सीजर से महिला का डॉक्टरों ने प्रसव कराया, लेकिन प्रसव के 24 घंटे बाद महिला की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि महिला की अचानक स्थिति गंभीर हो गई, लेकिन अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. नर्स की ओर से इंजेक्शन देने के बाद उसकी हालत और खराब हो गई, जिससे बाद उसकी मौत हो गई.
कार्रवाई की मांग
परिजनों ने प्रशासन से घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में मातृ सदन के चिकित्सक डॉ. ओपी अग्रवाल ने परिजनों के आरोप को निराधार बताया है. इस तरह के मामले प्रसव के बाद देखने को मिलते हैं.