धनबाद: जिले में बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. महिला ने गांव के ही एक युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोपी पेशे से एक शिक्षक है.
पीड़ित और उनके पति ने बताया कि स्वयं सहायता समूह में पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की पत्नी ने समूह की कई महिलाओं को अपने घर बुलाया था, इसी के दौरान कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद जीतू अपनी पत्नी का पक्ष लेते हुए पीड़िता से तू-तू मैं-मैं करने लगा और किसी बहाने सभी महिलाओं को घर से बाहर निकालकर अचानक पीड़िता को रोककर दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया साथ ही उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वो बेहोश हो गई.
इसे भी पढ़ें:- facebook वाला प्यार पहुंचा मुकाम पर, प्रेमी जोड़े ने रचा ली शादी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना कतरास थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.