ETV Bharat / state

धनबाद: महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

धनबाद में पारिवारिक विवाद का मामला देखने को मिला. जहां एक महिला ने आत्महत्या कर ली, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Wife committed suicide by hanging in dhanbad
कान्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 8:55 PM IST

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना अंतर्गत ब्राह्मणडीहा गांव के रहने वाले मुकेश कुमार महतो की पत्नी संजोती देवी ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत की है. मृतका के भाई दुर्गा प्रसाद महतो ने अपनी शिकायत में कहा है कि भगिनी ने उसकी मौत की जानकारी दी.

बता दें कि उस महिला की शादी साल 2011 में हुई थी. शादी के दो साल बाद ही उसे परिवार प्रताड़ित करता था. उससे कहा जाता था कि पिताजी से कहो कि एक लाख रुपये लेकर आए नहीं तो जान से मार देंगे. साल 2016 में उसे जहर देकर मारने का प्रयास भी किया गया था. उसे धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती करवा कर बचाया गया था.

ये भी देखें- भारत सहित छह देशों पर अब उत्तर कोरियाई साइबर हमले का खतरा

इस मामले में पति मुकेश कुमार, ससुर तुला राम, सास रेशमी देवी, ननद ममता देवी, भैंसुर ढालू महतो, जेठानी सुशीला देवी, चाचा सुरन महतो, चाची कलिका देवी, मामा तेजू महतो पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की गई है.

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना अंतर्गत ब्राह्मणडीहा गांव के रहने वाले मुकेश कुमार महतो की पत्नी संजोती देवी ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत की है. मृतका के भाई दुर्गा प्रसाद महतो ने अपनी शिकायत में कहा है कि भगिनी ने उसकी मौत की जानकारी दी.

बता दें कि उस महिला की शादी साल 2011 में हुई थी. शादी के दो साल बाद ही उसे परिवार प्रताड़ित करता था. उससे कहा जाता था कि पिताजी से कहो कि एक लाख रुपये लेकर आए नहीं तो जान से मार देंगे. साल 2016 में उसे जहर देकर मारने का प्रयास भी किया गया था. उसे धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती करवा कर बचाया गया था.

ये भी देखें- भारत सहित छह देशों पर अब उत्तर कोरियाई साइबर हमले का खतरा

इस मामले में पति मुकेश कुमार, ससुर तुला राम, सास रेशमी देवी, ननद ममता देवी, भैंसुर ढालू महतो, जेठानी सुशीला देवी, चाचा सुरन महतो, चाची कलिका देवी, मामा तेजू महतो पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की गई है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.