धनबादः एक तरफ जहां साफ पानी की किल्लत हो रही है वहीं दूसरी तरफ जिन जलाशयों में मीठा पानी होता है उसे भी खत्म किया जा रहा है. ताजा मामला निरसा के भमाल पंचायत का है, जहां 40 साल पुराने जलाशय के पानी का इस्तेमाल आसपास की आबादी कर रहे हैं. इस जलाशय में रविवार को एमपीएल की छाई डंप किया जा रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली, तो विरोध करने जलाशय के पास पहुंच गए.
यह भी पढ़ेंःधनबादः विस्थापितों का धरना प्रदर्शन, एमपीएल में नियोजन की कर रहे हैं मांग
हिरासत में लिया गया ठेकेदार के कर्मी
ग्रामीणों के पहुंचने के बाद ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो हुई. दोनों पक्षों की ओर से लाठी और पत्थर चले. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और ठेकेदार के कर्मियों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इतना ही नहीं, घटना की सूचना पर निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता भी थाना पहुंची. विधायक ने ग्रामीणों का समर्थन करते हुए ठेकेदार और उसके कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी.
हथियार दिखाकर दिया धमकी
पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने विरोध किया, तो ठेकेदार के कर्मी मारपीट करने लगे. हथियार दिखाकर गांव से निकालने का धमकी देने लगा. इसके बावजूद ग्रामीण नहीं माने और विरोध करते रहे. पुलिस पहुंची, तो मामला शांत हुआ.
कानूनी कार्रवाई की मांग
निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि छाई गिराने का काम बंद होना चाहिए. विधायक ने पुलिस को निर्देश दिया कि दोषियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई करें. वहीं, पुलिस मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.