धनबाद: कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम स्वयं सेवी संस्था के जरिए किया जाएगा. वहीं, बाघमारा प्रखंड सभागार में मनरेगा बीपीओ दीपक रवानी और लक्ष्मी कांत सिंह ने स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों के साथ बैठक की.
इस दौरान बैठक में बताया गया की संस्था के सदस्य लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने का काम करेंगी. सामाजिक दूरी, बैंक, सब्जी बाजार आदि में जागरूकता कार्य करने का निर्णय लिया गया. बैठक में झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी, नरेश महतो, कौशल किशोर शिवा हाड़ी के अलावा दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- छात्र-छात्राओं के लिए कबाड़ में जुगाड़ प्रतियोगिता, खुद को निखारने का मिल रहा मौका
इस बैठक में चर्चा की गई की लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा कि लोग सेनेटाइजर का इस्तमाल करें. वहीं, सोशल डिस्टेंस पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही इस बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन करते लोग दिखे.