धनबादः जिले के सदरयाडीह और केशरगढ़ के ग्रामीणों ने रोजगार को लेकर मोर्चा खोल दिया है. वहीं केशरगढ़ में मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यहां के ग्रामीण बीसीसीएल ब्लॉक दो परियोजना, आउटसोर्सिंग कंपनी और केशरगढ़ रेल साइडिंग के प्रदूषण को हर दिन झेलते हैं.
ये भी पढ़ें-नीति आयोग की बैठक में बोले सीएम हेमंत, मनरेगा की बढ़ाएं राशि
प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो चुका है. साथ ही ग्रामीण बीमार हो रहे हैं और पीने का पानी दूषित हो चुका है. वहीं तालाब का पानी कोयले के धूल से काला हो गया है. इन सब चीजों को झेलने के बाद भी यहां के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. नियोजन के लिए कई बार डेको आउटसोर्सिंग में पत्राचार किया गया. लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला. कोई वार्ता की पहल नहीं की गई है.
कंपनी के सामने देंगे अनिश्चिकालीन धरना
वहीं लखींद्र महतो ने कहा कि वे लोग कंपनी और बीसीसीएल के इस रवैये से परेशान हो गए हैं. इसके विरोध में वो शक्ति प्रदर्शन करेंगे. यह मशाल जुलूस केशरगढ़ से बाघमारा इंदिरा चौक तक ले जाया जाएगा. जिसके बाद डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के सामने अनिश्चिकालीन धरना ग्रामीण देंगे. मौके पर प्रेम चन्द महतो, लखींद्र महतो, हरिपद महतो, सीताराम महतो, नेमिलाल महतो, परमेश्वर महतो, रूपलाल महतो, घनश्याम महतो, सुनील महतो, रीता देवी, ममता देवी, रीना देवी, बबिता देवी, रेशमी देवी, इंदु देवी, रोहणी देवी मौजूद थी.