बाघमारा: बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 में शनिवार को बीसीसीएल कोयला भवन की विजिलेंस की धमक देखने को मिली. टीम में दो अधिकारी शामिल रहे. बताते चले कि एरिया 3 में संचालित आकाशकिनारी हाइट पैच कोयला लोडिंग प्वाइंट से आर ओ एम (निम्नतम कोटि) का कोयला आवंटन कागजात के सहारे स्टीम (उच्चतम कोटि) का कोयला उठाव का आरोप लगाया है.
बीसीसीएल अधिकारियों से पूछताछ
स्थानीय मजदूर यूनियन नेता सह जिला परिषद सदस्य सुभाष राय ने कोयला मुख्यालय के सक्षम पदाधिकारी को लिखित शिकायत की थी, जिसके आलोक में शनिवार को विजिलेंस की टीम आकाशकिनारी कांटाघर आकर शिकायत में अंकित 21/06 डिस्पैच पेपर की जांच की. एरिया 3 के ब्लॉक 4 जाकर भी कई बीसीसीएल अधिकारियों से पूछताछ की गई.
इसे भी पढ़ें-बोकारो: घायल कर पैसे लूट की घटना में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार, 2 की तालश जारी
संदेह के घेरे में अधिकारियों की कार्यशैली
वहीं जांच पर असन्तुष्टि जताते हुए शिकायतकर्ता यूनियन नेता सुभाष राय ने कहा कि क्षेत्रीय अधिकारियों की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में है. साथ ही स्थानीय बीसीसीएल पदाधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए, जबकि जांच में आए विजिलेंस अधिकारी कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार किया.