धनबाद: जिले में भूली के रेलवे अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को बासी खाना परोसा जा रहा है. मरीजों ने खुद से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद: कोरोना के खिलाफ पंचेत दहीबाड़ी के युवाओं ने छेड़ी जंग, कॉलोनी को कर रहे सेनेटाइज, आवाजाही पर नजर
मरीजों ने वीडियो के माध्यम से बताया है कि उन्हें बासी खाना दिया जा रहा है, जिससे दुर्गंध आती और इसे कोई मरीजों ने नहीं खाया. मरीजों ने इस मामले की शिकायत अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से भी की, जिसके बाद डॉक्टरों ने इस मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से करने का आश्वासन दिया.
महुदा रेलवे कॉलोनी में मिले 27 कोरोना संक्रमित
महुदा के रेलवे कॉलनी के रहनेवाले कुल 27 लोग 2 दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिन्हें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भूली के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया है. इन लोगों के द्वारा ही वीडियो बनाकर वरीय अधिकारियों से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है.