धनबाद: जिले में झरिया के कतरास मोड़ स्थित विहिप कार्यालय में रमेश पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान विहिप नेता रमेश पांडेय ने झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह और रघुकुल परिवार के ऊपर संगीन आरोप लगाया है. विहिप नेता ने कहा है रघुकुल के लोग उनकी लोकप्रियता से घबराकर उनकी हत्या करवाना चाहते हैं. भविष्य में यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसका जिम्मेदार सिर्फ रघुकुल परिवार होगा.
ये भी पढ़ें-पत्नी के खोज में ओडिशा से नारायणपुर पहुंचा पति, पत्नी को भगाने का लगाया आरोप
रघुकुल परिवार से उन्होंने खुद को जान का खतरा बताया है. उन्होंने बताया कि रघुकुल के लोग कभी मेरी हत्या करवा सकते हैं. वे उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा चुके हैं. रमेश पांडेय ने कहा 19 तारीख को विहिप कार्यालय में हुई मारपीट की घटना में पुलिस के ऊपर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक पूर्णिमा सिंह के दबाव मे पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही हैं. उन्होंने रघुकुल परिवार और रंजन साव की संपत्ति की जांच कराने की मांग की है.