ETV Bharat / state

कोयलांचल में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, कांग्रेस नेता ने किया अनोखा प्रदर्शन - कोयलांचल में सब्जियों के दाम बढ़े

कोयलांचल में सब्जियों की बढ़ी कीमतों से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. पहले ही कोरोना की मार से पीड़ित लोगों पर महंगी सब्जियों ने अब कंगाली में आटा गीला करने का काम किया है.

कांग्रेस नेता का प्रदर्शन
कांग्रेस नेता का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 4:27 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. खासकर आलू,टमाटर और मिर्च के दाम बढ़ने से लोगों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है. लोग पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे हैं. लोगों का रोजगार छिन चुका है ऐसे में सब्जियों के बढ़े दाम ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.

देखें पूरी खबर

सब्जियों के बढ़े दाम को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इजहार अहमद ने अनोखा विरोध करते हुए आलू, प्याज,टमाटर,मिर्चा,करेला आदि से बनी एक माला को पहनकर विरोध प्रकट किया.

उन्होंने खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी धनबाद के माध्यम से सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन को एक पत्र देकर महंगाई पर नियंत्रण करने की मांग की है.

कोयलांचल धनबाद में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलू 35-40 किलो, प्याज 30 किलो तक बिक रहा है. कोई भी सब्जी 40 से कम में बाजार में उपलब्ध नहीं है.

लोगों के सामने कोरोना कहर के बीच रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है ऐसे समय में सब्जियों के दाम बढ़ जाने से लोग काफी परेशान हैं.

यह भी पढ़ेंः Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

इजहार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गरीब लोग आलू की चटनी और भुजिया रोटी खाकर अपना गुजर-बसर करते हैं. ऐसे में आलू के दाम बढ़ जाने से लोग खासकर काफी परेशान हैं. जिस पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को अविलंब ध्यान देने की जरूरत है.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई डायन से आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है. केंद्र सरकार को महंगाई की सीबीआई से जांच करानी चाहिए क्योंकि आलू की पैदावार भी बहुत अच्छी हुई है.आखिर आलू के दाम इतने क्यों बढ़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो जनता के बारे में कोई नहीं सोच रहा है.

धनबाद: कोयलांचल में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. खासकर आलू,टमाटर और मिर्च के दाम बढ़ने से लोगों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है. लोग पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे हैं. लोगों का रोजगार छिन चुका है ऐसे में सब्जियों के बढ़े दाम ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.

देखें पूरी खबर

सब्जियों के बढ़े दाम को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इजहार अहमद ने अनोखा विरोध करते हुए आलू, प्याज,टमाटर,मिर्चा,करेला आदि से बनी एक माला को पहनकर विरोध प्रकट किया.

उन्होंने खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी धनबाद के माध्यम से सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन को एक पत्र देकर महंगाई पर नियंत्रण करने की मांग की है.

कोयलांचल धनबाद में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलू 35-40 किलो, प्याज 30 किलो तक बिक रहा है. कोई भी सब्जी 40 से कम में बाजार में उपलब्ध नहीं है.

लोगों के सामने कोरोना कहर के बीच रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है ऐसे समय में सब्जियों के दाम बढ़ जाने से लोग काफी परेशान हैं.

यह भी पढ़ेंः Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

इजहार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गरीब लोग आलू की चटनी और भुजिया रोटी खाकर अपना गुजर-बसर करते हैं. ऐसे में आलू के दाम बढ़ जाने से लोग खासकर काफी परेशान हैं. जिस पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को अविलंब ध्यान देने की जरूरत है.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई डायन से आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है. केंद्र सरकार को महंगाई की सीबीआई से जांच करानी चाहिए क्योंकि आलू की पैदावार भी बहुत अच्छी हुई है.आखिर आलू के दाम इतने क्यों बढ़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो जनता के बारे में कोई नहीं सोच रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.