धनबाद: कोरोना से आम लोग परेशान हैं. इसके साथ ही धनबाद जिले में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने पुराना बाजार के सब्जी विक्रेताओं को संकरी गलियों में दुकान लगाने पर रोक लगा दी गई. जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं को तेतुलतल्ला मैदान में बाजार लगाने के आदेश दिया गया था. शुक्रवार को बाजार लगाने वालों ने मैदान में बाजार लगाया, जहां से आम लोगों ने सब्जियां समेत रोजमर्रा के सामान को खरीदा.
ये भी पढ़े- जामताड़ा: रोजेदारों ने कोरोना संक्रमण से निजात की मांगी दुआ
फैसले से खुश दिखे लोग
मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है. क्योंकि पुराना बाजार में काफी भीड़ हो जाती थी, और संक्रमण बढ़ने का खतरा लगातार बना रहता था. ऐसे में तेतुलतल्ला मैदान में सब्जी हाट लगने से काफी जगह मिल गई है. लोग सामाजिक दूरी का भी पालन कर रहे हैं. वहीं खरीदारों ने भी कोरोना के खतरे को समझते हुए मास्क पहने दिखाई दिए.
गुरुवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने पुराना बाजार का दौरा कर सभी सब्जी विक्रेताओं से अपील की थी, कि वह लोग सड़क किनारे संकरे स्थानों पर सब्जी ना बेचें. इसके लिए उन्होंने तेतुलतल्ला मैदान को चिन्हित किया था, जहां दुकान को लगाकर सब्जियां बेच सकें. इस निर्णय से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है.